नई दिल्ली, अगस्त 6 -- रेमंड रियल्टी के शेयर अच्छे नतीजे के बाद भी धड़ाम हो गए हैं। रेमंड रियल्टी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 7 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 671.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रेमंड लिमिटेड से अलग होने के बाद (डीमर्जर) रेमंड रियल्टी का यह पहला वित्तीय नतीजा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। पिछले एक महीने में रेमंड रियल्टी के शेयर 25 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। दोगुना से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफारेमंड रियल्टी (Raymond Realty) का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। रेमंड रियल्टी का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 121.8 पर्सेंट उछला है। कंपनी को पहली तिमाही में 16.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में रेमंड रियल्टी को 7.4 करोड...