नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- ऑस्टर सिस्टम्स लिमिटेड की शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई है। ऑस्टर सिस्टम्स के शेयर 37.36 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 75.55 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 55 रुपये था। यानी, लिस्टिंग के साथ ही शेयरधारक हर शेयर पर 20.55 रुपये के फायदे पर हैं। हालांकि, लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली का कुछ दबाव देखने को मिला है और ऑस्टर सिस्टम्स के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 72 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। IPO पर लगा 1077 गुना दांवऑस्टर सिस्टम्स के आईपीओ पर टोटल 1076.99 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशकों का कोटा 1090.81 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स या NII) की कैटेगरी में 2149.19 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ...