नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- टेनेको क्लीन एयर इंडिया की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। टेनेको क्लीन एयर के शेयर बुधवार को NSE पर 27 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, BSE पर कंपनी के शेयर 25 पर्सेंट से अधिक के प्रीमियम के साथ 498 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 397 रुपये था। टेनेको क्लीन एयर का आईपीओ दांव लगाने के लिए 12 नवंबर को खुला था और यह 14 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 3600 करोड़ रुपये तक का था। लिस्टिंग के बाद रॉकेट बने कंपनी के शेयरशानदार लिस्टिंग के बाद टेनेको क्लीन एयर इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। टेनेको क्लीन एयर के शेयर NSE में उछाल के साथ 517 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, BSE में भी कंपनी के शेयर तेजी के साथ 517 रुपये पर जा पहुंचे हैं...