नई दिल्ली, जनवरी 21 -- थंगमायिल ज्वैलरी ने उन शेयरधारकों को मालामाल कर दिया है, जिन्होंने शुरुआत में दांव लगाया और कंपनी पर अपना भरोसा बनाए रखा। थंगमायिल ज्वैलरी के शेयर फरवरी 2010 में बाजार में लिस्ट हुए हैं, पहले ही दिन कंपनी के शेयर खरीदने और उन्हें अब तक बनाए रखने वाले निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न मिला है। थंगमायिल ज्वैलरी के शेयरों ने 16 साल से कम में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयर के दम पर दिखाया है। कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। 1 लाख रुपये के बना दिए 1.1 करोड़ रुपयेथंगमायिल ज्वैलरी के शेयर 19 फरवरी 2010 को बाजार में लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 70 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। अगर किसी व्...