आगरा, दिसम्बर 28 -- कस्बा के एटा रोड स्थित एसबीआर इंटर कॉलेज के निकट तूती ए हिंद सूफी कवि और कव्वाली के जनक हजरत अमीर खुसरो की जयंती के अवसर पर शनिवार की रात कव्वाली का आयोजन हुआ। कव्वाली में साबरी ब्रदर्स की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। रातभर लोग मैदान में जुटे रहे और कव्वाली का आनंद लेते रहे। कव्वाली का आयोजन अनुभूति सेवा समिति एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अंशुमान यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुभूति सेवा समिति की अध्यक्ष किरण यादव ने की। मंच संचालन सुधीर त्यागी एवं लक्ष्मण सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान किरण यादव ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आयोजन खुसरो की रूह का एहसास कराते हैं और नई पीढ़ी को महान साहित्यकारों के विचारों से जो...