नई दिल्ली, अगस्त 17 -- अगर आप भी CMF का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ब्रांड ने अपने एक पुराने फोन के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट अपने साथ ढेर सारे इम्प्रूवमेंट्स लेकर आता है, जिसे इंस्टॉल करने पर आपको पुराने फोन में भी बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। हम बात कर रहे हैं CMF Phone 1 की। इस फोन को नथिंग ओएस अपडेट V3.2-250723-1800 मिलना शुरू हो गया है। यह नया अपडेट विजेट इम्प्रूवमेंट्स, कैमरा स्टेबिलिटी, बग फिक्स और सिस्टम परफॉर्मेंस पर फोकस्ड है। इसमें अगस्त 2025 सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए अपडेट में क्या खास है...विजेट अपडेट्स शेयर्ड विजेट अब ज्यादा स्टिकर टाइप्स का सपोर्ट करते हैं। काउंटडाउन विजेट में एडिशनल शेप चॉइस के साथ एक नया रिकरिंग ऑप्शन भी शामिल है। पेडोमीटर और स्क्रीनटाइम वि...