पीलीभीत, जून 8 -- राज्यपाल की अगवानी के लिए पिछले दिनों जिस सड़क को चकाचक दिखाने के प्रयास हुए थे। उस पर हादसा रोकने को विभागीय फार्मूर्ला चर्चा में है। पीलीभीत माधोटांडा मार्ग ने एक बार फिर वाहन चालकों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल कलीनगर को जाने वाले वाहन जमुनिया के पास अचानक ठिठक रहे हैं। यहां बीचोंबीच सड़क पर पुलिया में दरार आने से वाहनों को संकेत देने को नया फार्मूला अमल में लाया गया है। पीलीभीत से माधोटांडा जाने वाले मार्ग को पिछले दिनों राज्यपाल की मेजबानी के लिए खासतौर पर चमकाया गया था। पांच जून को उनके जाने के चार दिन बाद ही यह मामला सामने आया है। रखरखाव और निगरानी में कमी के कारण जमुनिया के पास बड़ी पुलिया का निर्माण हाल ही में कराया गया था। रविवार को अचानक पुलिया से गुजरते वाहन यहां बीचों बीच सड़क पर पौधा जम आने को लेकर हैरान ...