कटिहार, जनवरी 22 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि प्रखंड के चापाखोर पंचायत स्थित छोगरा खेल मैदान में आयोजित पीसीसीजेड फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को भालूका रोड की टीम ने उज्जनी इटाहार को 1-0 गोल से मात देकर फाइनल अपने नाम किया। अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से भालूका रोड के खिलाड़ियों ने दर्शकों व फुटबॉल प्रेमियों के दिलों में अपना अमिट छाप छोड़ दिया। बता दें कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय पीसीसीजेड युवा फुटबॉल कमेटी के सौजन्य से किया जा रहा है। जिसमें बिहार एवं बंगाल की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। ग्रामीण स्तर पर खेले गये इस फुटबॉल टूर्नामेंट का पूर्व विधायक महबूब आलम, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमजान अली, सरपंच प्रतिनिधि बहादुर हुसैन, उपसरपंच जहांगीर आलम एवं मुख्य आयोजक मो आलमगीर व रियासुद्दीन सहित हजार...