ढाका, नवम्बर 17 -- शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाए जाते ही बांग्लादेश ने भारत से बड़ी मांग उठाई है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत सरकार को पत्र लिखा गया है। इसमें शेख हसीना को उसके हवाले करने की बात कही गई है। इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री कमाल को भी हैंडओवर करने की बात कही गई है। बांग्लादेश ने इसके लिए द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि का हवाला दिया है। शेख हसीना को बांग्लादेश में फांसी की सजा के बाद यह मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...