नई दिल्ली, मई 27 -- IPL Orange Cap Purple Cap Winners: आईपीएल 2025 के ऑरेंज और पर्पल कैप विजेता का फैसला तो फाइनल के बाद होगा। लेकिन बाकी सीजन में कब कौन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का सिरमौर रहा, यह भी दिलचस्प है। मसलन, पहले सीजन यानी साल 2008 में पाकिस्तान के गेंदबाज सोहेल तनवीर पर्पल कैप विजेता बने थे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाली तनवीर ने 11 मैचों में 22 विकेट झटके थे। उस सीजन बल्लेबाजी यानी ऑरेंज कैप में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले शॉन मार्श ने बाजी मारी थी। वहीं, दूसरे नंबर पर वर्तमान भारतीय कोच गौतम गंभीर रहे थे। पहले सीजन में गौतम दिल्ली की तरफ से खेल रहे थे।कब-किसने मारी बाजीआईपीएल में गेंदबाजों और बल्लेबाजों की खूब तूती बोली है। हर सीजन में अलग-अलग स्टार बनकर उभरे हैं। सचिन तेंदुलकर से लेकर क्रिस गेल और विराट कोहली समेत ...