अररिया, नवम्बर 2 -- नेता जी पहले जनता से सीधे संवाद कर कहते थे अपनी बातें कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पहले के चुनाव और अभी के चुनाव में काफी अंतर है। पहले के चुनाव में संसाधन और सुविधाओं का घोर कमी था। वर्तमान में संसाधन अधिक रहने के कारण चुनाव प्रचार काफी हाईटेक हो गया है। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चेनल और अखबार के माध्यम से प्रत्याशी व पार्टी का प्रचार प्रसार हो रहा है। 60 और 70 के दशक के दौर को याद करते हुए सेवानिवृत शिक्षक कमलदाहा पंचायत के बखरी निवासी 73 वर्षीय दीना नाथ झा ने बताया कि सोशल मीडिया, न्यूज चेनल व अखबार के माध्यम से चुनाव प्रचार नहीं होता था। न ही बड़ी बड़ी सभाएं ही होती थी। बेनर पोस्टर, पैम्पलेट और होर्डिंग ही नहीं लगाए जाते थे। प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव के दौरान वोटरों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए काफी मेहनत करते थे...