फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 15 -- कंपिल। कायमगंज कंपिल रोड स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी कताई सूत मिल परिसर में इन दिनों ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। इस पर मिल के पूर्व कर्मचारियों और कारीगरों ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा है कि पूर्ण बकाया भुगतान किए बिना किसी भी प्रकार का ध्वस्तीकरण नहीं किया जाना चाहिए। इसी मांग को लेकर गुरुवार को कताई सूत मिल के सामने सैकड़ों मजदूरों, बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राम नरेश यादव एवं महामंत्री मान सिंह मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कताई मिल के कारीगर और कर्मचारी बैठक में शामिल हुए। संघ के महामंत्री मान सिंह ने कहा कि श्रमिकों की कुल 15 प्रमुख मांगें हैं। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई 2023 को फंड ...