हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 11 -- यूपी के आजमगढ़ में बरदह थाना क्षेत्र के शेख पठानपुर गांव में पंचायत भवन के पास मंगलवार की रात शराब पीने के बाद हुए विवाद के दौरान साथियों ने अधेड़ को कुएं में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रात 12 बजे कुएं से शव बाहर निकाला। मृतक के बेटे ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। बरदह थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर (हजारे महलपुर) गांव निवासी 50 वर्षीय सुभाष सरोज मंगलवार की शाम घर से निकले थे। उन्होंने शेखपुर पठानपुर गांव निवासी राहुल गौतम को कुछ रुपये दिए थे। रुपये के तगादा के लिए वे राहुल के पास गए थे। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर शेख पठानपुर गांव के पंचायत भवन के पास उनकी राहुल और उसके दो साथियों से मुलाकात हुई। यह भी पढ़ें- यूपी में चाइनीज मांझे का कहर,...