नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली के जंतर मंतर लेन के शांत और रसूखदार इलाके में बने हाउस नंबर 7 में रहने वाली 85 वर्षीय ब्रिटिश महिला पॉलिन क्राउथर ऐन की मौत ने एक नया मोड़ ले लिया है। शुरू में इसे घर में गिरने से हुई दुर्घटना माना गया, लेकिन अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पॉलिन की मौत गिरने से नहीं, बल्कि गला घोंटकर की गई हत्या से हुई।शुरुआती जांच और चौंकाने वाला सच 30 जुलाई को पॉलिन को उनकी नौकरानी ने बेहोशी की हालत में पाया। नौकरानी ने तुरंत उनके बेटे, बहू और पोते को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ खून के धब्बे मिले, जिसके बाद अनुमान लगाया गया कि शायद वह गिर गई थीं। परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया और 10 अगस्त को एक प्रार्थना सभा भी आयोजित की। उस समय किसी को कोई शक नहीं हुआ। लेकिन डेढ़ महीने बाद आई पोस्टम...