फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- खागा। जीटी रोड स्थित रानी चंद्रप्रभा महाविद्यालय के खेल मैदान में मंगलवार को खागा प्रीमियर लीग (केपीएल) के तीसरे दिन क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिन में खेले गए दोनों मुकाबले रोमांच से भरे रहे, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। दिन का पहला मुकाबला समर 11 मुंबई और करछना प्रयागराज के बीच खेला गया। इस मुकाबले में करछना प्रयागराज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समर 11 मुंबई की टीम ने संघर्षपूर्ण शुरुआत के बाद शानदार वापसी की। टीम के बल्लेबाज सद्दाम ने 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आखिर में समर 11 मुंबई ने करछना प्रयागराज को 3 विकेट से पराजित कर...