पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। चिकित्सा कैंप में वाहन भेजने की बात कहने पर आरबीएसके के फार्मासिस्ट ने एमओआईसी के साथ फोन पर अभद्रता कर दी। यही नहीं वाहन भी नहीं भेजा। इस पर फार्मासिस्ट का वेतन रोकने और वाहनों को हटाने के आदेश हो गए। इसके बाद फार्मासिस्ट ने माफी मांगी तो पूरी कार्रवाई महज कागजों में सिमट कर रह गई। वाहनों का संचालन होने लगा तो वेतन रोकने की कार्रवाई भी हटा दी गई। मामला सीएचसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। तीन दिन पहले सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा में भाकियू भानू की ओर से स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कराया गया था। इसमें टीम को भेजने के लिए एमओआईसी डॉ. मनीष राज शर्मा ने आरबीएसके टीम के फार्मासिस्ट विष्णु को फोन किया था। कारण था कि यहां पर दोनों वाहन उसी के चल रहे है। फार्मासिस्ट ने वाहन को भेजने से मना कर दिया थ...