नई दिल्ली, जुलाई 28 -- दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के कई मंदिरों में चोरी की घटनाओं में कथित रूप से शामिल 22 साल के एक लड़के को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान मोंटी के रूप में हुई है। उसे 12 जुलाई को मयूर विहार फेज-3 स्थित एक मंदिर में हुई चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मंदिर में चोरी की सूचना मिली, जिसके बाद गाजीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने मंदिर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और ज्ञात अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड से उसका मिलान किया। इसके बाद सोमवार को मोंटी की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान मोंटी ने मंदिर में चोरी की बात कबूल की। उसने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देता था। अधिका...