नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुंडली में पहला भाव यानी लग्न हमारी पहचान, व्यक्तित्व और जीवन की दिशा को दिखाता है। जब शनिदेव इस घर में बैठते है, तो व्यक्ति की लाइफ पूरी तरह बदल जाती है। शनि देव को ज्योतिष में विशेष स्थान प्राप्त है। शनिदेव व्यक्ति को कर्म के अनुसार ही फल देते हैं। शनिदेव जिसकी कुंडली में पहले भाव में बैठते हैं उसको जीवन में सब कुछ मेहनत से मिलता है और अक्सर रिजल्ट उम्मीद से कम मिलते हैं। लेकिन शनिदेव धीरे-धीरे इंसान को भीतर से इतना मजबूत बना देता है कि वही संघर्ष उसके जीवन की सबसे बड़ी ताकत बन जाते हैं। आइए जानते हैं, जिन जातकों की कुंडली में शनिदेव पहले भाव में हैं उनके बारे में सबकुछ-ऐसे लोग जिम्मेदार, गंभीर और जमीन से जुड़े होते हैं। पर हां, शनि देरी कराता है, दिमाग पर प्रेशर बढ़ाता है और कई बार आत्मव...