देहरादून, जनवरी 23 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जमीन दिलाने के नाम पर फर्जी पॉवर ऑफ आटर्नी से लाखों रुपये ठगने और बाद में समझौते के नाम पर पहले से बिकी हुई जमीन दोबारा बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी, उसके बेटे और एक अन्य सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि नसरीन शफीक निवासी पुरानी तहसील, रुड़की (हरिद्वार) ने तहरीर दी। बताया कि वर्ष 2010 में उन्होंने देहरादून में मकान बनाने के लिए जमीन की तलाश की थी। इस दौरान उनका संपर्क रौनक अली निवासी निकट कारगी चौक देहरादून से हुआ। रौनक अली ने खुद को बिजनौर निवासी विनोद कुमार की जमीन का पंजीकृत प्रतिनिधि बताते हुए कारगी ग्रांट में 1500 वर्ग फीट जमीन दिखाई। सौदा आठ लाख रुपय...