इंदौर, दिसम्बर 23 -- इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात रंजिश और नशे में दी गई ललकार ने एक युवक की जान ले ली। एक युवती, उसके प्रेमी और दो साथियों ने मिलकर दो युवकों पर हमला किया। इस दौरान एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए गए, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर की ओर भागने की फिराक में थे, लेकिन द्वारकापुरी पुलिस की सतर्कता से उज्जैन-बड़नगर रोड पर उन्हें धर दबोचा गया। जानकारी के मुताबिक मृतक यश भान (25) पिता प्रदीप भान, निवासी द्वारकापुरी मेन रोड, अपने दोस्त विक्रम के साथ देर रात पार्टी कर लौट रहा था। दोनों द्वारकापुरी रोड के मोड़ पर सिगरेट पीने के लिए रुके थे। इसी दौरान युवती चारु परदेसी, उसका प्रेमी रोहित चौहान और दो अन्य साथी दो बाइक से ...