नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- माता-पिता अक्सर अपने बच्चों की हरकतों से इतने तंग आ जाते हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आता कि इसका सामना कैसे करें। कभी-कभी तो वे इतने मजबूर हो जाते हैं कि फैसला लेना मुश्किल हो जाता है। थाईलैंड से ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यहां के प्रसिद्ध ड्यूरियन व्यापारी अर्नोन रोडथोंग ने एक चौंकाने वाली घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया कि जो कोई भी उनके शादीशुदा बेटे की प्रेमिका के गाल पर कम से कम 10 थप्पड़ मारेगा, उसे 30,000 थाई बाह्त (लगभग 75,000 रुपये) का इनाम मिलेगा।देश क सबसे बड़ी फल कंपनी के मालिक रिपोर्ट्स के अनुसार, 65 वर्षीय रोडथोंग दक्षिणी थाईलैंड के चुम्फॉन प्रांत में रहते हैं और देश की सबसे बड़ी ड्यूरियन (एक प्रकार का उष्णकटिबंधीय फल) कंपनी के मालिक हैं। उनकी कंपनी प्रतिदिन करी...