गंगापार, मई 28 -- थाना बहरिया क्षेत्र के रैनी गांव में आजाद यादव निवासी थाना सोरांव किसी काम से गया था। जहां पर उसको रैनी गांव निवासी चन्द्रभान उर्फ नाटे, जज्जे यादव, मृत्युंजय यादव आदि लोगों ने मिलकर बिना किसी बातचीत के मारा पीटा तथा उसका वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आजाद यादव ने बहरिया थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुये उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार करते हुए शान्तिभंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...