नई दिल्ली, जून 8 -- दिल्ली के पहाड़गंज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां होटल में कमरे के बाथरूम से महिला का शव बरामद किया गया है। घटना रविवार को सुबह पहाड़गंज के आराकशन रोड इलाके में मौजूद होटल की बताई जा रही है। महिला की पहचान 29 साल की सारिका के तौर पर हुई है। दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 8 जून की सुबह करीब 9:47 बजे होटल के एक कर्मचारी से पुलिस स्टेशन नबी करीम को एक पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि पिछली शाम होटल में चेक इन करने वाले एक कपल के साथ एक संदिग्ध घटना हुई है। सुबह कथित तौर पर पुरुष साथी गायब पाया गया, जबकि महिला बाथरूम में पड़ी मिली। पुलिस ने बताया कि कपल ने 7 जून को शाम 4 बजकर 15 मिनट पर होटल में चेकइन किया था। पुरुष को आखिरी बार 8 जून की सुबह होटल से अकेले निकलते हुए देखा गया...