बागपत, अक्टूबर 4 -- असारा गांव में सुशील शर्मा द्वारा पहले धर्मांतरण का ड्रामा किया गया और अब उसने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर डाले। साथ ही उसने एक वीडियो जारी कर पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दरअसल, गत शुक्रवार को असारा गांव निवासी सुशील शर्मा ने धर्म परिवर्तन का दावा करते हुए गांव की ही मस्जिद में जुम्मे की नमाज पढी। उसका आरोप था कि गांव में ममाता का जागरण करने के बाद से पुलिस उसे परेशान कर रही थी। नमाज के बाद जैसे ही सुशील शर्मा मस्जिद से बाहर निकला तो पुलिस ने उसे वहीं से हिरासत में लेकर थाने ले आयी थी। शाम के समय उसकी एक वीडियो जारी हुई जिसमे उसने धर्मांतरण करने की बात को गलत बताया था। यह मामला दिनभर सुर्खियों में रहा। पुलिस हिरासत से छूटने के बाद शनिवार को सुशील ने अपने घर की दीवार पर हाथों से लिखा पोस्टर चस्पा कर डाला ...