बोकारो, जून 13 -- बोकारो के सेक्टर-3सी आवास संख्या-139 निवासी 19 वर्षीय देवाशीष के अपहरण के बाद 25 लाख रुपए फिरौती के लिए उसके दोस्त ने ही हत्या कर दी। जबरन शराब पिलाने के बाद पहले गला घोंट कर हत्या की फिर शव को ओएलएक्स (ऐप) के जरिए गेमन में किराए पर लिए मकान के आंगन में गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद वह सेक्टर-12 स्थित अपने आवास में चला गया। यहां से उसने देवाशीष के मोबाइल का इस्तेमाल कर उसके बीएसएलकर्मी मामा ओमप्रकाश से फिरौती मांगी। देवाशीष पिछले 10 जून से ही लापता था। एसपी हरविंदर सिंह ने गुरुवार को हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अपहरण के बाद फिरौती की मांग को गंभीरता से लेते हुए टेक्निकल सेल को शामिल करते हुए एसआईटी गठित की गई। फिर तकनीकी साक्ष्य के जरिए आरोपी अमन वत्स को सेक्टर-12-ए स्थित आवास संख्या-1289 से गिरफ्तार किया गया। उस...