बगहा, सितम्बर 21 -- बगहा,नगर प्रतिनिधि । बगहा थाना क्षेत्र के एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया हैं एवं महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में पीड़िता का कहना है कि गांव के युवक के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया तो वह शादी करने का प्रलोभन देते हुए प्राथमिकी नहीं करने की बात कही। उसके बाद से आरोपी उसके साथ डेढ़ साल तक दुष्कर्म करता रहा। इस बीच जब युवती शादी करने की बात कहती थी तो वह टाल मटोल कर देता था। जिसके बाद युवती ने अपने साथ हो रही घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी। जिस पर उन लोगों ने कहा कि जब लड़का-लड़की एक ही जाति के हैं तो शादी करने में कोई परेशानी नहीं है। उसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस बीच युवती 15 अगस्त को युवक के घर पहुंची। युवक महमूद अंसारी ...