बलिया, नवम्बर 17 -- बलिया। उचक्कों ने एक महिला को पहले सहारा और सलाह दिया और फिर गहने और नगदी लेकर फरार हो गये। महिला की सूचना पर पुलिस मामलें की जांच-पड़ताल कर रही है। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी राजवंशी देवी पत्नी रतन सिंह घर से मयका नरही के पिपरा कलां जाने के लिए निकलीं थीं। वह नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर चट्टी पर किसी वाहन से उतरीं। इस दौरान उन्हें चक्कर आया तो वहां पर मौजूद दो लोगों ने सहारा दिया और एक जगह पर बैठाया। दोनों ने सलाह दिया कि सोने का चेन और टप्स उतारकर रख लिजिए जमाना बहुत खराब है। उनके कहने पर महिला ने आभूषण उतारकर पर्स में रख लिया। थोड़ी देर बाद महिला दुकान से चलने से पहले चेक किया तो झोले में रखा पर्स गायब था। महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और उचक्कों की खोजबीन की परन्तु पता नहीं चल सका। पीड़िता...