आजमगढ़, जनवरी 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा शनिवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई हैं। पहले दिन 66 केंद्रों पर 9170 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं तीस परीक्षार्थी परीक्षा मेंशामिल नहीं हो सके। जीजीआईसी में बने कंट्रोल रूम से परीक्षाओं की निगरानी की जा रही थी। कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षकों के मोबाइल में एप लागिन न होने से वे परेशान दिखे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं करायी जा रही है। शनिवार से जिले में 441 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी तक विद्यालय प्रबंधन अपने सुविधा के अनुसार करायेंगे। पहले दिन 66 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। विभाग के अनुसार पहले दिन 9170 छा...