नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने हाल ही में अपनी हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेडान ऑक्टेविया RS (Octavia RS) की कीमतों का ऐलान किया था। स्कोडा ऑक्टेविया RS (Skoda Octavia RS) की कीमत 49.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कीमत सामने आते ही ये कार सुर्खियों में आई, क्योंकि CBU रूट से आई इस कार की 100 में से 100 यूनिट पहले ही दिन बिक गई। अब पूरे देश में स्कोडा (Skoda) डीलर्स ने इस खास स्पोर्ट्स सेडान की डिलीवरी शुरू कर दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बड़े अपडेट के साथ आ रही मारुति ब्रेजा, जानिए कितनी बदल जाए50 लाख में क्या है इतना खास? स्कोडा ऑक्टेविया RS (Octavia RS) कोई आम सेडान नहीं है। यह स्कोडा की चौथी-जेनरेशन परफॉर्मेंस मशीन है, जिसे खासतौर पर ड्राइविंग एंथूजियास्ट के लिए तैय...