नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Shyam Dhani Industries IPO: प्रीमियम मसाले बनाने वाली कंपनी श्याम धानी इंडस्ट्रीज का आईपीओ सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को खुलते ही निवेशकों के बीच छा गया। SME सेगमेंट का यह आईपीओ खुलने के कुछ ही मिनटों में फुल सब्सक्राइब हो गया। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 12:05 बजे तक, एसएमई आईपीओ को लगभग 20 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था, जिसमें रिटेल हिस्सा 31 गुना और एनआईआई के लिए आरक्षित सेगमेंट 23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। उस समय तक क्यूआईबी के हिस्से को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला था। इस तेज रिस्पॉन्स ने बाजार में इस आईपीओ को खास बना दिया है।क्या है डिटेल सब्सक्रिप्शन में सबसे बड़ी भूमिका रिटेल निवेशकों की रही, जिन्होंने अपने कोटे को 17.62 गुना भर दिया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने भी मजबूत दिलचस्पी दिखा...