मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ हो गई। हालांकि नामांकन के पहले दिन जमालपुर व मुंगेर विधानसभा के लिए किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर मुंगेर कुमार अभिषेक ने बताया कि मुंगेर विधानसभा 165 और जमालपुर विधानसभा 166 से पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। हालांकि शुक्रवार को मुंगेर विधानसभा से नामांकन के लिए एक निर्दलीय कृष्णा मंडल ने एनआर रशीद कटाया। वहीं जमालपुर विधानसभा के लिए 03 निर्दलीय ने एनआर रशीद कटाया। जिनमें शिवपुर लौगांय निवासी रवि कुमार, बौचाही निवासी शिव कुमार पासवान और फुलका निवासी जॉनी कुमार शामिल है। जबकि तारापुर विधानसभा के लिए भी 3 निर्दलीय ने एनआर कटाया। नामांकन में प्रत्याशियों को...