धनबाद, जनवरी 17 -- पीके राय मेमोरियल कॉलेज की मेजबानी में शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में युवा महोत्सव प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धनबाद व बोकारो के 14 कॉलेजों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोजन समिति अध्यक्ष प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने बताया कि पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। पेटिंग में नौ कॉलेजों की टीम ने हिस्सा लिया। ग्रुप सांग इंडियन में सात कॉलेजों, ग्रुप सांग वेस्टर्न में पांच कॉलेजों व नाटक में छह कॉलेजों ने हिस्सा लिया। निर्णायकों ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की। शनिवार को दूसरे दिन न्यू टाउन हॉल व पीके राय कॉलेज कैंपस दोनों जगह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...