लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए पहले दिन कुल 9 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें केवल अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र खरीदें गए है। शेष सभी पदों पर एकल पर्चा बिका है। 12 जनवरी को नामांकन की अंतिम तारीख है। तहसील बार एसोसिएशन मितौली की चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार 9 जनवरी से शुरू हो गई है जो 17 जनवरी तक चलेगी। मुख्य चुनाव अधिकारी सोहनलाल वर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी प्रथम वीरेंद्र वर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी द्वितीय आनंद पाल सिंह की देखरेख में चल रही चुनावी प्रक्रिया में पहले दिन कुल 9 नामांकन पत्र बिके हैं। सहायक चुनाव अधिकारी प्रथम वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों संजीव कुमार मिश्रा व राम औतार मिश्र ने नामांकन पत्र खरीदा है। वहीं महामंत्री पद के लिए पवन कुमार नीरज, वरिष्ठ उपाध्य...