गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- गाजियाबाद। पोर्टल पर तकनीकी दिक्कत के चलते पहले दिन एलएलबी में दाखिलों की संख्या बहुत कम रही। कई गुना तक आवेदन होने के बावजूद भी एमएमएच कॉलेज में पहले दिन केवल पांच ही दाखिले हो सके। छात्रों के मुताबिक पोर्टल पर तकनीकी दिक्कत से कनेक्टिविटी में परेशानी हुई। इससे फीस जमा करने में काफी परेशानी हुई। जिले के कॉलेजों में एलएलबी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले शनिवार से शुरू हो गए। जिले में 26 कॉलेजों में विधि पाठ्यक्रमों की साढ़े चार हजार से अधिक सीटें हैं। इनमें से एमएमएच कॉलेज एकमात्र राजकीय कॉलेज हैं, जहां एलएलबी की पढ़ाई होती है। यहां एलएलबी की 120 सीट हैं जिन पर दो हजार से अधिक आवेदन हुए हैं, मगर कई गुना आवेदन के बाद भी पहले दिन दाखिले बहुत कम रहे। शनिवार को केवल पांच ही छात्र-छात्राओं के दाखिले हो सके। एमएमएच ...