समस्तीपुर, जनवरी 19 -- समस्तीपुर। सब का सम्मान जीवन आसान योजना के तहत सोमवार को जिला से लेकर प्रखंड तक जनता दरबार को आयोजन किया गया। हालांकि पहले दिन होने के कारण कहीं फरियादियों की संख्या ठीक रही तो कहीं विरानगी छायी रही। जिला मुख्यालय में अन्य दिनों की तरह की फरियादी पहुंचे। डीएम रोशन कुशवाहा ने जनता दरबार में पहुंचे मामले का निष्पाद कराया। इधर मोरवा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ अरुण कुमार निराला के बताया कि विभिन्न प्रकार के आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसके निष्पादन की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय में पांच आवेदन आए। बीडीओ सुनील कुमार एवं सीओ निशांत कुमार ने लोगों का आवेदन लिया गया। विभूतिपुर में बीडीओ सुनील कुमार ने जनसुनवाई की जिसमें पीएम आवास से संबंधित एक और पेंशन से संबंधित दो आवेदन आये। जिसमें पेंशन से संब...