रामपुर, जनवरी 13 -- केमरी थाने में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने धमकी देकर अभद्रता की। जिसके बाद धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई। जिसके बाद कार्यकर्ता ने माफी मांगी और वीडियो जारी किया। हालाकिं,पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। रविवार को एक बजरंग दल के नेता केमरी थाने पहुंचे थे। वह वहां पर एक आरोपी से मिलना चाहते थे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने एतराज जताया। इसी पर बजरंग दल के नेता भड़क गए। नेताजी ने थाने में ही पुलिस कर्मियों को लेकर अभद्रता करनी शुरू कर दी। अंदर कार्यालय से बाहर आए पुलिस कर्मी ने विरोध किया तो बजरंग दल का नेता कुर्सी पर बैठ गए। बाद में काफी देर हंगामा करने के बाद वह वापस आ गए। इस पूरे हंगामे का वीडियो बनाया गया। जिसको सोशल मीडिया पर व...