पीलीभीत, जनवरी 22 -- पीलीभीत। घर के बाहर खड़े युवक को स्कूटी सवार युवक ने टक्कर मार दी। जब उसने विरोध किया तो स्कूटी चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जब भाई ने बचाने का प्रयास किया तो उसको भी पीटा। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी आमिर खां ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसका भाई जीशान 19 जनवरी को रात करीब आठ बजे दरवाजे पर खड़ा था। इस दौरान तेजी और लापरवाही से स्कूटी चलाकर ला रहे मोनिस ने उसके भाई को दरवाजे पर ही टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जब उसने शिकायत की तो आरोपी मोनिस,मदर व दानिश निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद ने उसके भाई के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जब उसने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी।...