सिद्धार्थ, जनवरी 22 -- सिद्धार्थनगर,निज संवाददाता। जिले में पिछले साल के अंत से शुरू चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर घरों को निशाना बनाकर हाथ साफ कर चलते बन रहे हैं। चोरी की घटनाओं से दहशत में ग्रामीणों ने महीनों पूरी रात जाग-जाग कर पहरा दिया था फिर भी चोरी हो जा रही थी। अब पुलिस ने चोरी, नकबजनी आदि की घटनाएं रोकने के लिए आपरेशन ऑलआउट चला रही है फिर भी चोरी हो ही जा रही है। जिले में चोरी की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है कि न जाने कब उनका घर व प्रतिष्ठान उनके निशाने पर आ जाए और चोर हाथ साफ कर उन्हें सड़क पर ला दे। पिछले साल के अंत में पूरे जिले में गांव-गांव ग्रामीणों ने पहरा देना शुरू कर दिया था इसके बावजूद चोरी हो जा रही थी। पुलिस भी गश्त कर रही थी लेकिन फर्क नजर नहीं आ रहा था। ग्रामीण पहरा देते-देते थक से गए तो पुल...