रांची, जून 11 -- झारखंड की अदालत ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। इस मामले में राहुल गांधी को 26 जून तक कोर्ट में पेश होने का वक्त दिया गया था। अब उन्हें राहत देते हुए हाई कोर्ट ने एमपी-एमएलए कोर्ट के गैर जमानती वारंट वाले आदेश पर रोक लगा दी है। राहुल गांधी 6 अगस्त को कोर्ट के सामने पेश होंगे।क्या था पूरा मामला यह मामला वर्ष 2018 में राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक राजनीतिक बयान से जुड़ा है। 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के एक अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस भाषण को लेकर भाजपा नेता प्रताप कटियार ने 9 जुलाई 2018 को चाईबासा सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है।कब पेश होंगे राहुल गांधी इस मामले में र...