पलामू, अक्टूबर 20 -- पलामू से सटे मेदिनीनगर के शाहपुर नई मोहल्ले के लालगंज में रविवार को एक युवक की गला काटने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक 26 वर्षीय हसन अली चैनपुर मोहल्ले के हॉस्पिटल चौक निवासी इबरार मिस्त्री का पुत्र था। मृतक के भाई मुबारक अली ने बताया कि हसन रविवार को सुबह में घर से चैनपुर अस्पताल चौक गया था। वहां से विनय अग्रवाल नामक युवक के साथ शाहपुर गया। शाहपुर में करीब चार-पांच युवकों ने हसन व विनय के साथ मारपीट की। फिर विनय से उसका मोबाइल छीनकर भगा दिया। इसके बाद आरोपी युवक शाहपुर नई मुहल्ला के लालगंज ढोढा किनारे हसन को ले गए, वहां सुबह 10 बजे पहले चाकू से गला काटा फिर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है। मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक क...