नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री सहायकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। वारदात शुक्रवार को हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे थाना पुलिस हरकत में आई है। वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बीएनएस की धारा 194(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।पानी का डिब्बा रखने को लेकर झगड़ा पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर दिल्ली खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर मौजूद थी। इसी दौरान ट्रेन के अंदर पानी का डिब्बा रखने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।बेल्ट और कूड़ेदान से एक दूसरे पर हमला...