पीलीभीत, जून 18 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने सुनगढ़ी थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी पुत्री दो दिन पूर्व खाना बनाकर अपने घर लौट रही थी। उसकी पुत्री को गांव के हरीश कुमार ने रास्ते में घेर लिया। आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसकी पुत्री ने घर आकर जब घटना की जानकारी दी तो उसने आरोपी के परिजनों से इसकी शिकायत की और दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी। 14 जून को रात आठ बजे उसकी पुत्री घर के बाहर नल से पानी लेने गई थी। तभी हरीश कुमार उसकी पुत्री को बहलाफुसलाकर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...