रांची, जनवरी 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग ले रहे हैं, लेकिन राज्य की जनता, निवेशकों और व्यवसायी वर्ग को उससे बहुत ज्यादा आशा नहीं है। दो हफ्ते पहले जमशेदपुर से अपहृत युवा व्यवसायी कैरव गांधी का पता पुलिस नहीं लगा पा रही है। व्यवसायियों को रोज गैंगस्टर धमकी दे रहे हैं। आज भी एक व्यवसायी सुशांत गुप्ता से दो करोड़ की रंगदारी मांगे जाने की खबर आई है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक किए बिना निवेशकों आने की आशा बेमानी है। असुरक्षा के माहौल में कौन निवेश करेगा? राज्य के वर्तमान हालात ठीक नहीं हैं। हत्या, रंगदारी और अपहरण राज्य की पहचान बन चुकी है। आजसू पार्टी सुप्रीमो रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।...