भोपाल, अगस्त 26 -- मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं द्वारा शराब पीने को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। इस बयान पर एमपी के मुख्यमंत्री और तमाम भाजपा नेताओं के रिएक्शन सामने आए हैं। सीएम यादव ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आइए जानते हैं जीतू पटवारी और मोहन यादव ने क्या-कुछ कहा।जीतू पटवारी और कांग्रेस पर क्या बोले सीएम यादव? एमपी सीएम ने कहा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बहनों का ये अपमान मध्य प्रदेश बर्दाश्त नहीं करेगा। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात को बड़ी बेर्शमी के साथ बताया कि प्रदेश की बहनें सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। ये एक तरह से उनकी छोटी मानसिकता है। ...