रुद्रपुर, जून 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामपुर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में 'प्रोफेशनल मीट' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारी, उद्योगपति, किसान और शिक्षाविद से संवाद स्थापित किया गया। मंत्री जोशी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले के भारत और आज के भारत में जमीन-आसमान का फर्क है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है। कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां महिला, युवा, किसान और ...