गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ क्षेत्र के रामपुर नया गांव निवासी आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद अफवाहों ने बवाल का रूप ले लिया और पथराव से इंस्पेक्टर का सिर फट गया तो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पिछले चार घंटे से यह विवाद चल रहा था। तीन घंटे से तो पुलिस ही समझा कर शव को ले जाने का प्रयास कर रही थी लेकिन पहले डॉक्टर पर लापरवाही और बाद में पुलिस पर कार्रवाई न करने को लेकर घटना ने बड़ा रूप ले लिया। आम आदमी पार्टी के नेता की इलाज के दौरान सुबह दस बजे ही मौत हो गई थी। अस्पताल संचालक के मुताबिक गंभीर हाल में उन्हें भर्ती कराया गया था, बचने की गुंजाइश नहीं के बराबर थी यह बताते हुए मानवीय पहलू को ध्यान में रखकर भर्ती किया गया था। मौत के बाद कुछ देर तक कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन बाद में जैसे-जैसे भीड़...