नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- विदेश घूमना किसे पसंद नहीं, लेकिन कभी-कभी वीजा इंटरव्यू में ऐसे ट्विस्ट आ जाते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में, एक दिल्ली के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है। एक ट्रैवल व्लॉगर जय द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, एक शख्स ने दावा किया कि उसके दोस्त का अमेरिकी टूरिस्ट वीजा सिर्फ इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि उसने इंटरव्यू में बताया था कि वह दिल्ली में पैदा हुआ है और उसने आज तक दिल्ली से बाहर भारत में कहीं यात्रा नहीं की है। कथित तौर पर दूतावास अधिकारी ने उसे यह कहकर सलाह दी कि वह अमेरिका घूमने से पहले 'पहले अपना देश घूमे'। View this post on Instagram A post shared by Jay 🔴 IRL India (@jaystreazy)

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल यह वीडियो इंस्टाग्राम पर देखते ही देखते व...