बलरामपुर, जुलाई 10 -- पचपेड़वा, संवाददाता। राप्ती मुख्य नहर पर बिटुमिन पेंटिंग एवं ब्रिक सोलिंग कार्य में घोटाला के आरोप लगाते हुए अमर सिंह मौर्या ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की है। नहर पटरी पर मानक विहीन ईंट खड़ंजा लगाया गया है। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राप्ती नहर निर्माण मंडल तुलसीपुर के विभिन्न कार्यों के टेंडर में अनियमितता बरतने, मानक विहीन कार्य करवाए जाने जांच एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की है। बलरामपुर जनपद में राप्ती मुख्य नहर के विभिन्न जगहों पर निर्मित पुलों के एप्रोच रोड में बिटुमिन पेंटिंग एवं ब्रिक सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर पर शिकायत करने वाले अमर सिंह मौर्या ने आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदारों द्वारा नहर की मिट्टी को समतल कर इस ...