धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, वरीय संवाददाता पहली सोमवारी पर बेकारबांध राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती का भव्य आयोजन होने जा रहा है। झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) की ओर से आयोजन का यह लगातार चौथा वर्ष है। इस बार भी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की तर्ज पर आचार्य रणधीर मिश्रा व उनकी टीम प्रस्तुति देगी। हरि मंदिर रोड स्थित होटल वसुंधरा रेसिडेंसी में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए जीटा के राजीव शर्मा ने बताया कि पिछले बार शिव तांडव का कार्यक्रम हुआ था। इस बार इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव है। इस बार पूरा राजेंद्र सरोवर परिसर शिव-पावर्ती के शुभ विवाह का साक्षी बनेगा। बताया कि हनुमान जी की झांकी लोगों को लुभाएगी। आयोजन समिति के अमितेश सहाय ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रद्धालूओं को सुविधाओं को ख्याल रखा जा रहा है। वाटरप्र...