नई दिल्ली, जून 21 -- Redmi A4 5G 6GB+128GB variant sale: 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन 10 हजार रुपये से भी कम है तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी अपने पॉपुलर लो-बजट 5G फोन Redmi A4 का नया 6GB रैम वेरिएंट लेकर आया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। शाओमी ने इस फोन को सबसे पहले इस फोन को नवंबर 2024 में लॉन्च किया था, लेकिन उस समय कंपनी ने इसे स्टैंडर्ड 4GB रैम के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका नया 6GB रैम वेरिएंट लेकर आई है। बढ़ी हुई रैम के अलावा, फोन के बाकी के स्पेसिफिकेशन्स पहले जैसे ही हैं। इसके डिजाइन में भी कोई चेंज नहीं किया गया है। चलिए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ.पहली सेल और कीमत की डिटेल Redmi A4 5G के नए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह वेरिएंट...